Asli Awaz

प्रमोद कृष्णम का बड़ा खुलासा, राहुल गांधी ने कहा था, शाहबानो केस की तरह पलट देंगे राम मंदिर का फैसला

कल्कि धाम के पीठाधीश्वीर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम BJP में शामिल होने के बाद लगातार राहुल गांधी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. अब आचार्य प्रमोद कृष्णन में राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा खुलासा किया है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है. जब राम मंदिर का फैसला आया तो राहुल गांधी ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक सुपर पावर कमिश्न बनाकर राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे, जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था. राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाएंगे. राहुल गांधी ने कहा था कि शाह बानो की तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट को बदल दिया था.’ इसके अलावा प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये धर्म युद्ध है, जो राम का नहीं वो राष्ट्र का नहीं हो सकता. जो राष्ट्र का नहीं वो राम का नहीं हो सकता. जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जो नरेंद्र मोदी के साथ नहीं खड़े होंगे, वे राष्ट्रद्रोही कहलाएंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1787379748580073677?t=ouBhTy2_ON-nHhJ2giOB9A&s=19

लोकसभा चुनाव के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर आचार्य के बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर प्रमोद कृष्णम के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.

एक दिन पहले रविवार को भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेक कहा था कि ‘ उका अमेठी को छोड़ने का फैसला आत्मघाती फैसला है. 2019 में कांग्रेस के साथ बसपा भी थी लेकिन 2024 में बसपा उनके साथ नहीं है. बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और रायबरेली भी हारेंगे. कृष्णम ने कहा था कि ‘राहुल गांधी ने हार के डर से अमेठी छोड़ने का फैसला किया है.राहुल गांधी विपक्ष के बहुत बड़े नेता हैं, इतने बड़े नेता को डरना नहीं चाहिए. जो व्यक्ति दूसरों को कहता था कि डरो मत, वो खुद डर गया.’

CAPTCHA