Asli Awaz

प्रिंस हैरी ने आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन छोड़ा, पते में अमेरिका के कैलिफोर्निया का पता लिखवाया

प्रिंस हैरी ने शाही परिवार से विवाद के बीच आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन छोड़ दिया है. हैरी ने अपने आधिकारिक निवास स्थान में ब्रिटेन की जगह अमेरिका के कैलिफोर्निया का पता लिखवाया है. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटन से जु़ड़ी चैरिटी ट्रैवलिस्ट के एक दस्तावेज में प्रिस हैरी के पूरे नाम के साथ उनका मूल पता कैलिफोर्निया लिखा था.

इससे पहले तक हैरी हमेशा अपने मूल पते में ब्रिटेन लिखवाते थे. यह बदलाव 29 जून 2023 को किया गया. हालांकि इसकी जानकारी अब सामने आई है. पिछले साल 29 जून को ही बकिंघम पैलेस ने इस बात की पुष्टि की थी कि हैरी और उनकी पत्नी मेगन अब ब्रिटेन का फ्रॉगमोर कॉटेज छोड़ चुके हैं.

फ्रॉगमोर कॉटेज वही घर है, जिसे 2018 में उनकी शादी पर क्वीन एलिजाबेथ ने गिफ्ट किया था. दरअसल हैरी ने अपनी मेमोयर ‘स्पेयर’ में शाही परिवार को लेकर कई विवादित टिप्पणियां की थी. इसके बाद हैरी और उनके पिता किंग चार्ल्स के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद चार्ल्स ने हैरी से घर छोड़ने को कहा था.

मार्च 2021 में प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में मेगन ने शाही परिवार पर नस्लभेद के आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो.

इसके बाद शाही परिवार को एक स्टेटमेंट देना पड़ा था. स्टेटमेंट में कहा गया था कि शाही परिवार रंगभेद से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से लेता है.

मेगन ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शाही परिवार से जुड़ने के बाद उनकी आजादी काफी कम हो गई थी. रॉयल परिवार में वो काफी अकेला महसूस करने लगी थी. उन्हें दोस्तों के साथ लंच पर जाने की भी इजाजत नहीं थी. मेगन ने कहा था कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मैं जीना नहीं चाहती थीं और मुझे आत्महत्या के ख्याल भी आते थे.

मेगन ने आगे कहा था, “उनकी सबसे बड़ी गलती यही थी कि उन्होंने शाही परिवार पर विश्वास किया. शाही परिवार ने वादा किया था कि उन्हें हमेशा सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ.” इंटरव्यू के दौरान प्रिंस हैरी ने भी कहा था कि उन्हें अपने आप और अपनी पत्नी पर गर्व है, क्योंकि गर्भावस्था के वक्त वो काफी बुरे दौर से गुजरीं थीं.

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के 2020 में राजशाही छोड़ते ही ब्रिटेन के राजपरिवार से रिश्ते खराब हो गए थे. इसके बाद पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आई प्रिंस हैरी की डॉक्यूमेंटरी और उसके बाद उनकी किताब ‘स्पेयर’ ने दोनों पक्षों के बीच विवाद को और बढ़ा दिया. किताब और डॉक्यूमेंटरी में प्रिंस हैरी ने कई तरह से राज परिवार की आलोचना की है.

CAPTCHA