वायनाड: कांग्रेस पार्टी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव और केरल के पलक्कड़ और चेलक्करा विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी. ये उनका पहला चुनावी मुकाबला होगा. उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटथिल पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और पूर्व अलाथुर सांसद राम्या हरिदास को चेलक्करा के लिए चुना गया है.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) द्वारा तैयार की गई सूची को आलाकमान ने मंजूरी दे दी है. एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पहले बताया था कि राज्य नेतृत्व के निर्णय के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.
प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा मंगलवार को की गई जबकि कांग्रेस ने वायनाड में उनके लिए जुलाई से ही चुनावी गतिविधियां शुरू कर दी थी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने प्रियंका के लिए सात लाख वोटों का बहुमत हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने टीमें तैयार कर ली हैं.
पिछले चुनाव में जब राहुल गांधी चुनाव लड़े थे, तो नेतृत्व की आलोचना हुई थी कि उन्होंने बहुत देर से काम शुरू किया. वायनाड में राहुल को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिलने पर भी नेतृत्व ने खुद की आलोचना की. लोकसभा क्षेत्र के नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा दिलाया है कि प्रियंका गांधी को छह लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे. हालांकि, एआईसीसी सात लाख बहुमत के प्रस्ताव पर अड़ी हुई है.