Asli Awaz

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर प्रियंका गांधी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का पहला रिएक्शन सामने आया है. प्रियंका गांधी ने सोमवार (12 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी.

बांग्लादेश में हिंदुओं का हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय, आवामी लीग की नेता शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और दक्षिण एशियाई देश में आरक्षण संबंधी मुद्दे पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद चिंता में है. रविवार को हिंदू समुदाय के लोग बंदरगाह शहर चटगांव में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और अपने जीवन, संपत्ति और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बांग्लादेश हमारी मातृभूमि है और हम कहीं नहीं जाएंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA