Asli Awaz

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: राहुल और खड़गे का दौरा आज, NC संग गठबंधन पर लगेगी अंतिम मुहर

जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2024 से पूर्व नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सियासी गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए दोनों नेता आ रहे हैं.

खड़गे और राहुल गांधी आज श्रीनगर में पहले स्थानीय पार्टी नेताओं से मिलेंगे और सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. वहीं, गुरुवार को वे जम्मू जाएंगे और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. दोनों नेताओं का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) दोनों ने विशेष रूप से जम्मू में ‘चुनाव पूर्व गठबंधन’ की इच्छा जाहिर की है. दोनों पार्टियों का ऐसा मानना है कि इस गठबंधन के होने से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकती हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा अलग दावा कर रही है कि वह इस बार भी ज्यादा सीटें जीतेगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा था कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने भी आधिकारिक तौर पर कहा है कि वे विधानसभा चुनावों से पहले एक सम्मानजनक गठबंधन बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.

खड़गे और गांधी केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख नेताओं से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे तथा महत्वपूर्ण चुनावों में पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे. वे बुधवार दोपहर को सबसे पहले श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां वे जम्मू जाने से पहले क्षेत्र के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे, जहां वे विचार-विमर्श करेंगे. बता दें, ये बैठक खड़गे और राहुल द्वारा चुनावी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद हुई है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठकों के लिए 21 और 22 अगस्त को जम्मू और श्रीनगर का दौरा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA