Asli Awaz

राहुल ने ट्रंप को अमेरिका राष्ट्रपति की बधाई, कमला के लिए लिखी ये बात

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिखकर डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं आपको अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं. आपके दृष्टिकोण पर लोगों ने भरोसा जताया है. मैं आपको अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

राहुल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है. हमें यकीन है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे. इसके साथ ही आप भारत और अमेरिका दोनों के लिए अवसरों को बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे.

राहुल ने कमला के लिए लिखी ये बात

राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के अलावा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को भी पत्र लिखा. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए आपने जबरदस्त अभियान चलाया. आपका एकजुट करने वाला संदेश कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा. बाइडन प्रशासन ने भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग को गहरा किया है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी दोस्ती को और गहरा करेगी.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी. जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 290 से इलेक्टोरल वोट हासिल किए. कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट के आसपास रहीं. 20 जनवरी 2025 को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप साल 2016 से 2020 अमेरिका के राष्ट्रपति थे. 2020 में वो चुनाव हार गए थे. अमेरिका में 4 साल बाद फिर उन्होंने सत्ता हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA