Asli Awaz

राहुल गांधी ने चुनाव में ओपन डिबेट की मांग को स्वीकारा, PM मोदी से की संवाद में हिस्सा लेने की अपील, पूर्व जजों की चिट्ठी का दिया जवाब

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस में भाग लेंगे. कांग्रेस नेता ने X पर जस्टिस (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर, जस्टिस (सेवानिवृत्त) अजीत पी शाह और एन राम को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म से अपना विजन सभी के सामने रखा एक सकारात्मक पहल होगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस को लेकर दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत किया.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस में भाग लेंगे. कांग्रेस नेता ने X पर जस्टिस (सेवानिवृत्त) मदन बी लोकुर, जस्टिस (सेवानिवृत्त) अजीत पी शाह और एन राम को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1789270273641869619?t=zCDCzd7Cdj8MLVX8WS9u7Q&s=19

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है.

बता दें कि दो पूर्व न्यायाधीशों और एन राम ने इस सप्ताह की शुरुआत में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था.

CAPTCHA