Asli Awaz

राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन ने अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारते हुए मजबूत विपक्ष का विकल्प देश को दिया है. चुनाव परिणाम के बाद नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तो तय हो गया था लेकिन बड़ा सवाल था की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा?

अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. विपक्षी गठबंधनों ने फैसला किया है कि कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. पिछले कई दिनों से यह सवाल उठ रहा था कि आखिरकार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में कांग्रेस किसे मौका देगी. स्पीकर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुन लिया है.

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली और वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे हैं. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीटों पर जीत हासिल कर पाई वहीं इंडिया ब्लॉक को 230 सीटों से ज्यादा पर जीत हासिल हुआ. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार राहुल गांधी को एक मजबूत वैकल्पिक नेता के तौर पर साबित करने में लगी हुई है. इसी के अंतर्गत अब उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला पार्टी ने किया है. पिछले कुछ वर्षों में राहुल गांधी अपने पार्टी के लिए लगातार देश भर में यात्राएं निकालकर मजबूत करने का प्रयास किया है, लेकिन बतौर नेता प्रतिपक्ष क्या वो देश की जनता की आशाओं आकांक्षाओं और अपेक्षाओं पर खड़े उतरेंगे. इस सवाल का जवाब आने वाले वक्त में मिलेगा, लेकिन लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के सामने बात और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी बेहद दिलचस्प होने वाली है. हालांकि राहुल गांधी की तरफ से कई बार विभिन्न मुद्दों को लेकर के मोदी सरकार पर लोकसभा के अंदर राजनीतिक हमला किया जा चुका है. राहुल गांधी लगातार सदन और सड़क पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं. लेकिन नई भूमिका में राहुल गांधी खुद को कितना फिट कर पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

CAPTCHA