हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से राहुल गांधी की विजय संकल्प यात्रा शुरू होगी. यह यात्रा सुबह 11 बजे अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा से शुरू होगी और कई विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए शाम को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस का फोकस प्रदेश की जिताऊ सीटों पर है.
इसी को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान तैयार किया गया है. राहुल की यह चुनावी रथयात्रा आज यानी 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगी.राहुल गांधी सोमवार को यमुनानगर और अंबाला में कुछ और स्थानों का भी दौरा करेंगे. इसके बाद वह साहा और फिर कुरुक्षेत्र जिले का दौरा करेंगे. इस जिले में लाडवा विधानसभा क्षेत्र भी आता है, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं.
इन 7 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी यात्रा
राहुल गांधी की यह विजय संकल्प यात्रा इन सात विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. इनमें नारायणगढ़, मुलाना, रादौर, लाडवा, सधौरा, पिपली और कुरुक्षेत्र शामिल हैं. राहुल गांधी ने करनाल के असंध से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. राहुल गांधी ने गुरुवार को असंध और हिसार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा था.
कुरुक्षेत्र के थानेसर में राहुल करेंगे रैली
राहुल कुरुक्षेत्र के थानेसर में भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की इस चुनावी यात्रा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा समेत प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस 10 साल बाद हरियाणा में सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है.
राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन- अमित शाह
हरियाणा के बादशाहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया था. कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. वो कभी आरक्षण को हटाने की बात करते हैं तो कभी कहते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर में धारा-370 वापस लाएंगे. कांग्रेस की स्थिति ‘एक अनार और 100 बीमार’ जैसी हो गई है.