Asli Awaz

दहेज प्रताड़ना की FIR लिखने रायपुर महिला थाने की इंचार्ज ने मांगे रुपये, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

रायपुर: रायपुर के लोधीपारा में रहने वाली एक महिला ने पति से तंग आकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत करने की सोची. इसकी शिकायत लेकर वह महिला थाने पहुंची. पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करने को कहा. इस पर थाना प्रभारी ने महिला से 50 हजार रुपये देने की मांग की.

दहेज का केस दर्ज करने महिला थाना प्रभारी ने मांगे 50 हजार: पीड़ित महिला कुछ दिनों बाद महिला थाने दोबारा पहुंची. उसने महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो से पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की शिकायत की. उसने बताया कि उसका पति हर रोज उसके साथ मारपीट करता है. मायके से रुपये लाने के लिए कहता है. इसलिए पुलिस उसके पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करें. ये सुनने के बाद महिला इंस्पेक्टर ने रुपयों की डिमांड यथावत रखी. काफी मिन्नत के बाद 35 हजार देने पर केस दर्ज करने की बात महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने की.

महिला थाने से चली गई, साथ ही इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से की. पीड़ित महिला की शिकायत पर एसीबी के अधिकारी भी महिला के साथ शुक्रवार को थाने पहुंचे. सादी वर्दी में वे थाने के बाहर खड़े रहे. महिला ने जब थाना प्रभारी को 20 हजार रुपये दिए तब एंटी करप्शन ब्यूरो थाने के अंदर पहुंची.

पीड़ित महिला की शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई: एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई. महिला से पैसे लेने के बाद महिला इंस्पेक्टर के हाथ पर कैमिकल लगाया गया. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी दरियो के हाथ में कलर आ गया. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम थाना प्रभारी वेदवती दरियो का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

CAPTCHA