Asli Awaz

राजकोट अग्निकांड- गेम जोन के मालिक प्रकाश हिरन की भी जलकर हुई थी मौत, मां के DNA से सैंपल हुआ मैच

राजकोट के TRP गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन की भी आग में जलकर मौत हुई है. गेम जोन में मिले हुए अवशेष से लिए हुए DNA का सैंपल प्रकाश की माता के DNA के साथ मैच हुआ है. प्रकाश इस गेम जोन में सबसे ज्यादा प्रॉफिट का हिस्सेदार था.

आग लगने के समय प्रकाश हिरन CCTV में भी कैद हुआ था. प्रकाश हिरन के भाई जितेंद्र हिरन ने पुलिस में शिकायत दी थी. प्रकाश हिरन को आग लगने के समय CCTV में देखा गया था. आग की घटना के बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं था. सभी फोन नंबर भी स्विच ऑफ थे. प्रकाश की कार भी घटना स्थल पर मिली थी.

प्रकाश के भाई की अपील पर परिवार में से DNA लिया गया. मिले हुए मृतदेह के अवशेषों में से कोई प्रकाश का भी है कि नहीं इसकी भी DNA जांच की गई. तब जाकर एक अवशेष का DNA प्रकाश की मां के सैंपल से मैच हो गया. इससे पुष्टि हुई है कि प्रकाश हिरण की जलकर मौत हो गई थी.

मालूम हो कि बीते शनिवार को राजकोट के TRP गेम भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल थी. सभी शव इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान तक मुश्किल थी. ऐसे में गेम जोन के मालिक के परिवार वालों ने एक सदस्य के हादसे में जलकर मौत होने का दावा किया था. इस लिए घटनास्थल से मिले अवशेषों के सैंपल से उसका DNA मैच करवाया गया. जिसमें एक मैच सही निकला.

CAPTCHA