Asli Awaz

राजनांदगांव: कांग्रेस की वॉल पेंटिंग में बड़ी चूक, लिखा- ‘राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल को कमल छाप पर वोट दें’

छत्तीसगढ़ की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट राजनांदगांव लोकसभा में कांग्रेस की वॉल पेंटिंग में बड़ी चूक हुई है. वॉल पेटिंग करने वाले ने दीवार पर “राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को कमल छाप पर वोट देवें” लिख दिया है. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी चुनाव प्रचार पर जुट गई है. पूरे शहर की दीवारों पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने के लिए स्लोगन और वॉल पेटिंग लिखे जा रहे हैं.

इसी दौरान कांग्रेस की वॉल पेटिंग में सबकुछ तो ठीक लिखा है, लेकिन भूपेश बघेल को जिताने के लिए कमल छाप पर वोट देने के लिए लिख दिया है. बताया जा रहा है कि, यह चूक कई दिन पहले हुई है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की नजर इस पर नहीं गई और ना ही इसे किसी ने सुधारने पर ध्यान दिया है.

कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा का कहना है कि हमें नहीं पता कि यह वॉल पेंटिंग किस जगह की है. यह विपक्ष की साजिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA