Asli Awaz

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन

ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार तड़के निधन हो गया. रामोजी राव को इस महीने की 5 तारीख को बिगड़ती सेहत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार सुबह 4:50 बजे उनका निधन हो गया. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.

निधन से कुछ दिन पहले से ही राव स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे. रिपोर्टों के अनुसार रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है. जहां परिवार के सदस्य, मित्र और शुभचिंतक दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे.

ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का हृदय संबंधी समस्याओं के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. इलाज के दौरान ही उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली.

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर दुख व्यक्त किया. पीए मोदी ने ट्वीट कर कहा,’श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए.

रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया,’कंपनी समूह के चेयरमैन रामोजी श्री राव के निधन से बहुत बड़ा सदमा लगा है.’

चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा, ‘एक साधारण परिवार में जन्मे और असाधारण उपलब्धियाँ हासिल करने वाले रामोजी राव के निधन से गहरा दुःख हुआ. एक अक्षर योद्धा के रूप में श्री रामोजी ने तेलुगु राज्यों और देश में कई सेवाएं प्रदान कीं. उनका निधन न केवल तेलुगु लोगों के लिए बल्कि देश के लिए भी एक बड़ी क्षति है.’

TDP प्रमुख ने आगे कहा, ‘समाज के कल्याण के लिए अथक प्रयास करने की उनकी प्रसिद्धि शाश्वत है. आज ग्रुप कंपनियों की स्थापना से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. अपने दशकों के सफर में श्री रामोजी राव ने हमेशा लोगों की भलाई और समाज के कल्याण के लिए काम किया.’

श्री रामोजी राव के साथ मेरा 4 दशकों का जुड़ाव था. उनका अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने का अंदाज… मुझे उनके करीब ले आया. समस्याओं से लड़ने में वह मेरे लिए एक प्रेरणा हैं. लोगों को अच्छी नीतियां प्रदान करने में श्री रामोजी के सुझाव और सलाह हमेशा शीर्ष पर रहे. श्री रामोजी के निधन पर उनके परिवार के सदस्यों और ईनाडु ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि रामोजी राव की आत्मा को शांति मिले.’

मीडिया कोई व्यवसाय नहीं है! रामोजी राव का ऐसा मानना था! 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में उन्होंने अपना पहला कदम रखा. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ. उन्होंने कृषि जगत को बहुत कुछ दिया! इसके माध्यम से उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्रों और किसानों के बीच एक अटूट सेतु का निर्माण किया. खेती के उन्नत तरीकों, तकनीकी माध्यक और नई मशीनरी पर अनगिनत जानकारी दी.

CAPTCHA