Asli Awaz

रतलाम: पैसेंजर ट्रेन के इंजन से टकराकर ऊंट की मौत, रस्सी व JCB के जरिए निकाला गया बाहर

रतलाम- मंदसौर रेलखंड के बीच पैसेंजेर ट्रेन के इंजिन से ऊंट टकरा गया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसा सोमवार शाम करीब 7.30 बजे रतलाम रेल मंडल के कचनारा और ढोढर के बीच हुआ. हादसे के कारण ट्रेन को घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक खड़े रहना पड़ा.

जोधपुर से चलकर इंदौर जाने वाली जोधपुर-इंदौर पैसेंजर (14801) ट्रेन अपने तय समय से चल रही थी. कचनारा व ढोढर के बीच रेलवे ट्रेक पर अचानक ऊंट आ गया. इंजिन से टकराते ही लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए. अचानक से ट्रेन रुकने पर यात्रा भी सहम गए. नीचे उतर कर देखा तो ऊंट इंजिन में फस गया. ऊंट बुरी तरह से जख्मी हो गया. बड़ी मशक्कत से रस्सी व JCB के माध्यम से निकाला गया.

रतलाम रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलने पर रतलाम से भी टीम रवाना की. कुछ देर बात उसकी मौत हो गई. ट्रेन एक घंटे देरी से करीब 8.30 बजे चल पाई. रात 9.30 रतलाम स्टेशन पहुंची.

घटना के संबंध में रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा को भी कॉल किया. उन्होंने रिसीव नहीं किया.

CAPTCHA