Asli Awaz

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट आज 12:15 बजे जारी कर दिया है. अभी तक बोर्ड विज्ञान और कामर्स के नतीजे एक साथ जारी करता था. उसके बाद कला वर्ग का रिजल्ट अलग घोषित करता था. इस बार आंकड़ों के अनुसार करीब 9 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. रिजल्ट RBSE बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. फिर एक टैब खुलेगा, जिसमें रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें सबमिट’ पर क्लिक करें.

RBSE ने जारी किया परिणाम साइंस संकाय का 97.73 फ़ीसदी, कॉमर्स का 98.95 फ़ीसदी और आर्ट्स का 96.88 प्रतिशत रहा का परिणाम. इसके अलावा RBSE द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94 फ़ीसदी रहा है.

इस बार भी विज्ञान संकाय में लड़कियों का दबदबा रहा है. लड़कों का परिणाम 95.8 फ़ीसदी और लड़कियों का 98.90 फीसदी रहा. पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी. 2023 में लड़कों का परिणाम 94.72 और लड़कियों का परिणाम 97.39 फ़ीसदी रहा था.
आर्ट्स संकाय में लड़कियां आगे हैं. इस बार आर्ट्स में लड़कियों का परिणाम 97.86 प्रतिशत रहा और लड़कों का 95.80 फीसदी हैं.

CAPTCHA