Asli Awaz

Dinesh Karthik Batting Coach RCB: आरसीबी ने कार्तिक को बनाया बैटिंग कोच, साथ मिली एक और अहम जिम्मेदारी

Dinesh Karthik IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिनेश कार्तिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी का बैटिंग कोच और मेंटर बनाया गया है. आरसीबी ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. कार्तिक ने पिछले सीजन में आईपीएल से संन्यास ले लिया था. उनका अब तक का करियर शानदार रहा है. लेकिन अब कार्तिक नई भूमिका में नजर आएंगे. कार्तिक आरसीबी के साथ-साथ आईपीएल में और भी टीमों के लिए खेल चुके हैं. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है.

दरअसल आरसीबी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके जरिए बताया कि कार्तिक को मेंटर और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम ने लिखा, ”कार्तिक आरसीबी में नए अवतार के साथ वापसी कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक आरसीबी मेंस टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे. आप किसी को क्रिकेट से बाहर कर सकते हैं. लेकिन उसके अंदर से क्रिकेट को बाहर नहीं कर सकती है.”

कार्तिक का दमदार रहा है आईपीएल करियर –

अगर दिनेश कार्तिक के अब तक के आईपीएल परफॉर्मेंस को देखें तो वह शानदार रहा है. कार्तिक ने 257 मैच खेले हैं. इस दौरान 4842 रन बनाए हैं. कार्तिक 22 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन रहा है. कार्तिक के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था. हालांकि इसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. कार्तिक ने 2024 के 15 मैचों में 326 रन बनाए थे. वे बतौर फिनिशर भी सफल रहे हैं. कार्तिक ने पिछले सीजन में दो अर्धशतक लगाए थे.

CAPTCHA