Asli Awaz

रियल लाइफ के बजरंगी भाईजान के हिस्से आया अटल रत्न सेवा सम्मान

भोपाल। विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने में महती भूमिका निभाने वाले रियल लाइफ बजरंगी भाईजान सैयद आबिद हुसैन को अटल रत्न सेवा सम्मान से नवाजा गया है। गरिमामय समारोह में फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने उन्हें सम्मानित किया।

सामाजिक संस्था विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने यह आयोजन किया था। संस्था के संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज एवं डॉ ज्योति विजय बजाज ने बताया कि संस्था द्वारा देश के अलग-अलग फील्ड में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।

जिसमे आबिद हुसैन की समाजसेवा को देखते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि चेयरमेन डायरेक्टर मध्य प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स डेव्लपमेंट कार्पोरेशन शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल पुलिस फोरम इंटर गर्वमेंटल आर्गेनाइजेशन यूएसए एवं यूनाइटेड नेशन इंटर गर्वमेंटल आर्गनाइजेशन यूएसए यूनाइटेड नेशंस रिप्रजेंटेटिव डॉ. जसबीर सिंह, काठमांडू नेपाल से फिल्म डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर डॉ. डीआर उपाध्याय, सीएमडी मधानी फायनेंस एंड इंटरटेनमेंट डॉ. निकेश ताराचंद जैन मधानी, मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व रांची सांसद ब्रजमोहन राम के साथ ही सेलीब्रिटी गेस्ट बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता बिंदु दारा सिंह, फ़िल्म एक्टर रंजीत एवं शरद यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर संस्था के संस्थापक डॉ. विजय डी बजाज एवं डॉ ज्योति विजय बजाज ने सैयद आबिद हुसैन के कार्यों को सराहा और कहा कि आबिद जैसे समाज सेवक से देश के युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए।

CAPTCHA