Asli Awaz

रिलायंस बनी 1 लाख करोड़ रुपए का प्री-टैक्स प्रॉफिट पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries ने एकर और खास उपलब्धि हासिल की है. अब यह कंपनी ₹1 लाख करोड़ का एनुअल प्री-टैक्स प्रॉफिट पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. RIL समेत निफ्टी में शामिल केवल 23 कंपनियां हैं, जिनके 12 महीने की कुल आय ₹1 लाख करोड़ पर पहुंची है. Reliance Industries में ₹9.01 लाख करोड़ के साथ टॉप पर है. इसके बाद ₹6.4 लाख करोड़ के साथ ONGC दूसरे नंबर है.

एक साल में ₹1 लाख करोड़ या इससे ज्यादा आय वाली कंपनियों की लिस्ट में Wipro, UltraTech Cement, ITC और HUL जैसी कंपनियां हैं. सालाना ₹7600 करोड़ की आय के साथ Divi’s Laboratories सबसे निचले स्थान पर है. Bloomberg के आंकड़ों के अनुसार, यहां तक कि ग्लोबल स्तर पर भी केवल 82 कंपनियां हैं, जिनका प्री-टैक्स इनकम कम से कम 12.6 अरब डॉलर (₹1.05 लाख करोड़) या इससे ज्यादा है.

कारोबारी साल 2024 के लिए नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 7% बढ़कर ₹79,020 करोड़ हो गया है. इसके अलावा, कंपनी ने कंज्यूमर और अपस्ट्रीम बिजनेस में निरंतर ग्रोथ के चलते रिकॉर्ड ₹10 लाख करोड़ से ज्यादा का एनुअल रेवेन्यू दर्ज किया. कारोबारी साल 2024 में कंपनी का EBITDA 16.1% बढ़कर ₹1.79 लाख करोड़ हो गया है. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त कारोबारी साल 2024 के लिए प्रति शेयर ₹10 के डिविडेंड की भी घोषणा की है. कंपनी के चार मुख्य सेग्मेंट्स में मजबूत ऑपरेशनल परफॉरमेंस देखी गई है, जिनमें ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C), तेल और गैस, रिटेल, और Jio शामिल हैं.

*Reliance के अलग-अलग कारोबार का परफॉर्मेंस*

• *ऑयल-टू-केमिकल्स :* पिछली तिमाही में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स कारोबार का EBITDA तीन फीसदी बढ़कर ₹16,777 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹16,293 करोड़ था. O2C बिजनेस में रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, रिलायंस बीपी मोबिलिटी के माध्यम से फ्यूल रिटेलिंग, एविएशन फ्यूल और होलसेल मार्केटिंग शामिल हैं.

• *ऑयल-टू-गैस :* ऑयल-टू-गैस कारोबार ने ₹5,606 करोड़ का रिकॉर्ड तिमाही EBITDA दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 47.5% ज्यादा है. रिलायंस का ऑयल और गैस रेवेन्यू 42% बढ़कर ₹6,468 करोड़ हो गया है.

• *Jio :* पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही में Jio प्लैटफॉर्म का प्रॉफिट ₹5,583 करोड़ रहा, जो 12% की बढ़ोतरी है. इसमें तेजी से बढ़ते सब्सक्राइबर्स ने योगदान दिया है. Jio ने पिछली तिमाही के दौरान 10.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं.

• *रिटेल कारोबार :* रिटेल बिजनेस के लिए, EBITDA एक साल पहले की तुलना में 18.1% बढ़कर ₹5,632 करोड़ हो गया है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल में बढ़ोतरी के कारण तिमाही में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 10.6% बढ़कर ₹76,627 करोड़ हो गया है.

कंपनी ने सभी कंजम्पशन सेक्टर्स में अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाई. इस बीच कंपनी ने 15.6 मिलियन वर्ग फुट के सकल क्षेत्रफल के साथ 1,840 स्टोर खोले हैं. कुल स्टोर की संख्या 18,836 है, जो 79.1 मिलियन वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करती है.

CAPTCHA