Asli Awaz

रांची में 3 बांग्लादेशी लड़कियों का रेस्क्यू, जिस्मफरोशी के लिए होटल में रखा गया था कैद

रांची के स्पा से थाईलैंड की लड़कियों के बरामद होने के बाद अब 3 बांग्लादेशी लड़कियों को भी पुलिस ने रेस्क्यू किया है. इसके बाद सनसनी फैल गई है कि क्या विदेशी लड़कियों के जरिए देह व्यापार का धंधा रांची में फल फुल रहा है. झारखंड और रांची में अब ऐसा लगता है कि जिस्मफरोशी रैकेट चलाने वाले विदेशी लड़कियों को लाकर अपना धंधा तेजी से बढ़ा रहे हैं.

बीते सोमवार यानी तीन जून को रांची के ही एक स्पा से थाईलैंड की लड़कियों को बरामद किया गया था. अब तीन दिन बाद फिर एक होटल से बांग्लादेश से लाई गई 3 लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की तैयारी थी. हालांकि, वक्त पे पुलिस को पता चल गया और इस अपराध में संलिप्त लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया.

होटल में कैद करके रखी गई थी लड़कियां

दरअसल, रांची के बरियातू स्थित एक होटल में 3 बांग्लादेशी लड़कियों को एक कमरे में अपने चुंगल में फंसाकर दलालों ने रखा था और उनके साथ एक पश्चिम बंगाल की लड़की भी थी. इन सब पर देह व्यापार के धंधे में शामिल होने का दबाव भी बनाया जा रहा था और इनकार करने पर कैद में भी रखा गया था. इनमें से एक पश्चिम बंगाल की लड़की किसी तरह से बरियातू थाना पहुंची और पूरे मामले को बताया पुलिस ने रेड करके तीनों बांग्लादेशी लड़कियों का रेस्क्यू कर लिया.

अवैध तरीके से भारत में घुसी थी युवतियां

रांची के SSP चंदन सिन्हा ने बताया कि रेस्क्यू के बाद खुद बांग्लादेशी लड़कियों ने बताया कि वो कंटीले तारो के नीचे से बॉर्डर पार करके भारत पहुंची थी. उनके पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा. लिहाजा ssp ने बताया कि फॉरेनर्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों लड़कियों को जेल भेज दिया गया है. बड़ी बात यही है कि जिस तरह से विदेशी लड़कियों के इस्तेमाल जिस्मफरोशी के धंधे में हो रहा है. उससे रांची में एक बड़े देह व्यापार का अड्डा बनाने की तैयारी होती दिख रही है.

CAPTCHA