Asli Awaz

रीवा: 15 घंटे बाद भी बोरवेल से नहीं निकाला जा सका मासूम, 8 JCB रातभर से कर रही खुदाई, 160 फीट गहरे गड्‌ढे में गिरा

रीवा में शुक्रवार को बोरवेल में गिरे 6 साल के आदिवासी बच्चे को बाहर निकालने का काम करीब 15 घंटे से चल रहा है. रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बच्चा शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था.

रेस्क्यू टीम बोरवेल के पैरेलल 8 जेसीबी मशीन से खुदाई कर रही है. फिलहाल बच्चे का कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि उसके ऊपर मिट्टी आने से वह और गहराई में चला गया.

मामला रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है. बच्चे का मयंक (6) पिता विजय आदिवासी है. वह खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल में गिर गया.

बच्चे की मां शीला आदिवासी अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर रातभर घटनास्थल पर बैठी रही. बच्चे के दादा हिन्चलाल आदिवासी को भी उसके सुरक्षित बाहर निकलने की उम्मीद है. वे कहते हैं- भगवान पर भरोसा है.

CAPTCHA