Asli Awaz

RJD सांसद का बयान- ‘किसान परेशान जश्न मनाने में लगी है बिहार सरकार’

बक्सर से राष्ट्रीय जनता दल के नव निर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने पानी एवं बिजली के मुद्दे पर नीतीश सरकार को जमकर निशाना साधा है. पटना में आयोजित एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार के किसान परेशान है और नीतीश सरकार जश्न मना रही है.

RJD सांसद सुधाकर सिंह ने किसानों के मुद्दे पर बिहार सरकार को जमकर घेरा है. सुधाकर सिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बिजली के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. किसानों को खेत पटाने के लिए नहर की पानी की व्यवस्था नहीं है. बिहार के 50 से 60% गांव में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है. बिहार सरकार जश्न मना रही है. जिसके कारण पूरे बिहार में किसानों की खेती बर्बाद हो रही है. सुधाकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने परिपत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 1 जून से किसानों को खेती के लिए पानी नहरों के माध्यम से पानी दिया जाएगा. जबकि शुरू से ही है परपटी थी की खेती के लिए 25 में से ही पानी दिया जाता था.

आपको बता दें, सुधाकर सिंह राजद के वही नेता हैं जो JDU, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार में नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री थे. मंत्रिमंडल में मंत्री रहते हुए भी सुधाकर सिंह मुकरता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे थे जिसके कारण उन्हें अपने मंत्री पद की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी. सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

लोकसभा 2024 में राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें बक्सर से प्रत्याशी बनाया था. भाजपा प्रत्याशी मृत्युंजय तिवारी को चुनाव में हराकर सुधाकर सिंह लोकसभा पहुंचे हैं.

CAPTCHA