Asli Awaz

BJP को झटका देकर कांग्रेस में शामिल हुईं रोहिता रेवड़ी, भाजपा पर लगाया उपेक्षा का आरोप

चंडीगढ़। हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गई पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेवड़ी ने कहा कि साढ़े चार साल तक पार्टी की अनदेखी के चलते पार्टी छोड़ी है. मेरी ही नहीं पार्टी में बहुत से कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. चर्चाएं हैं कि बीजेपी के और भी बड़े नेता चुनाव से पहले पार्टी को अलविदा करने की तैयारी में है.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मान सम्मान की बात थी. साढे़ चार साल से पार्टी में अनदेखी की जा रही थी. रोहिता रेवाड़ी ने कहा कि 4 साल में किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. मान सम्मान की शर्तों पर उन्होंने कांग्रेस में विश्वास जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं की गुटबाजी का शिकार होना पड़ा. स्थानीय नेता आला कमान को मिस गाइड करते थे.

आपको बता दें की रोहिता रेवड़ी 2013 में निगम पार्षद बनी थी. एक साल बाद ही 2014 के विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी पार्टी की टिकट से उन्हें चुनावी मैदान में पानीपत शहरी विधानसभा से उतारा गया था. प्रदेश में उन्होंने तीसरी सबसे बड़ी जीत में अपना नाम दर्ज की थी.

CAPTCHA