Asli Awaz

मुंबई से नाबालिग को लेकर भागा युवक को RPF ने दुर्ग में पकड़ा, ट्रेन का लोकेशन मिलने पर एक्टिव हुई RPF, दरभंगा के रहने वाले हैं दोनों

दुर्ग रेलवे सुरक्षा बल ने नाबालिग को भगाकर ले जा रहे युवक को ट्रेन से पकड़ा है. युवक दरभंगा का रहने वाला है और नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई से लेकर भाग रहा था. RPF ने आरोपी के संबंध में मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है. वहीं नाबालिग को सुरक्षा की दृष्टि से चाइल्ड लाइन के पास रखवाया है.

जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय किशोरी मुंबई में अपने मामा के घर रहती है. इसी दौरान उसे विक्की पासवान (19 साल) ने मोबाइल पर अपनी बातों में फंसाकर मुंबई पहुंचा, जहां से उसे लेकर ट्रेन से भाग रहा था नाबालिग और युवक दोनों ही दरभंगा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों की फोन पर बातें भी होती थी.

इसी बीच आरोपी का लोकेशन खंगाल रही मुंबई पुलिस को खबर लगी कि आरोपी अपने साथ नाबालिग को ट्रेन नंबर 12151 समरसता एक्सप्रेस से ले जा रहा है. मुंबई पुलिस ने दुर्ग आरपीएफ से संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी दी. तब उसी ट्रेन में सर्चिंग कर रहे ASI सुंदर रनगिरे और उनकी टीम को सूचना मिली, उस वक्त ट्रेन राजनांदगांव पार कर चुकी थी.

RPF प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में काफी देर तक खोजबीन की. जिसके बाद स्लीपर कोच से नाबालिग के साथ युवक को पकड़ा गया. आरोपी से दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई. फिर मुंबई पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी गई.

RPF प्रभारी ने बताया कि लड़की नाबालिग है उसे RPF पोस्ट में नहीं रख सकते, इसलिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों को बुलाकर स्टेशन मास्टर की मौजूदगी में सुरक्षार्थ सौंपा गया है. नाबालिग को मुंबई पुलिस दुर्ग से आकर ले जाएगी. मुंबई पुलिस रवाना हो चुकी है. संभवत शुक्रवार देर शाम तक पहुंच जाएगी. फिर हैंडओवर कर देंगे.

RPF प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस से आरोपी के संबंध में RPF को सूचना मिली थी. लड़की के मामा ने मुंबई के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी. नाबालिग को ट्रेन में आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है. आगे के अपराध विवेचना की कार्रवाई मुंबई में होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA