Asli Awaz

“RTI कार्यकर्ता व्यर्थ बैठ कर अपना और हमारा समय खराब न करें” जानिए कहां और क्यों लिखी ये बात

धमतरी:जिले के जल संसाधन विभाग यदि आप कभी जाए तो ऑफिस की हर दीवार, हर आलमारी और हर दरवाजे पर एक सूचना लिखे होने का पोस्टर नजर आएगा. उस पोस्टर में लिखा हुआ है, “आरटीआई कार्यकर्ता व्यर्थ बैठ कर अपना और हमारा समय खराब न करें”. इस पोस्टर लगाने का मकसद जानने ETV भारत खुद ऑफिस पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से इसकी जानकारी ली.

आरटीआई कार्यकर्ताओं से परेशान विभाग के कर्मचारी

इन पोस्टर्स के बारे में जो खुलासा हुआ वो काफी चौंकाने वाला निकला. पता चला कि जल संसाधन विभाग के दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी आरटीआई लगाने वालों से इतने परेशान हो गए हैं कि इसके लिए एक बाकायदा आदेश जारी किया गया और इस तरह की सूचना हर दीवार पर लगाई गई. यहां के वरिष्ठ कर्मचारी बताते है कि कुछ आरटीआई कार्यकर्ता सिर्फ परेशान करने के इरादे से आते हैं. ऐसे लोगों के कारण कामकाज प्रभावित होता है. इस कारण ये कदम उठाना पड़ा.

जानकारी लेने के बाद भी ऑफिस में डटे रहते हैं आरटीआई कार्यकर्ता

जल संसाधन विभाग के इंजीनियर गोपाल शर्मा ने बताया कि “बहुत से आरटीआई कार्यकर्ता जानकारी लेने के बाद भी बैठे रहते हैं. उससे शासकीय काम पूरी तरह प्रभावित होता है. ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का काम भी प्रभावित होता है. अगर उन्हें अटेंड नहीं करते हैं तो नाराजगी दिखाते हैं. इसी कारण अधिकारियों के निर्देश पर पोस्टर को ऑफिस में लगाया गया है.गोपाल शर्मा ने आगे कहा कि “आरटीआई कार्यकर्ता अपनी जानकारी लें और ऑफिस से चले जाए, इस उद्देश्य से पोस्टर लगाए गए हैं. कुछ आरटीआई कार्यकर्ता लगातार जानकारी ले रहे हैं. लेकिन वह जनहित में कहीं भी दिखाई नहीं देता. बहुत सारी पुरानी पुरानी जानकारियां मांगी जाती है लेकिन ऑफिस काफी पुराना है. साल 1972 से ऑफिस संचालित है. कई जानकारियां को दीमक खा गई है. कई जानकारियां सबडिवीजन ट्रांसफर हो गए हैं. परेशान करने के उद्देश्य से ही कई आरटीआई कार्यकर्ता दफ्तर में पहुंचते हैं.

पोस्टर लगने के बाद जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों को राहत

पिछले 4 महीने से जलसंसाधन विभाग के ऑफिस में ये तख्तियाां या पोस्टर दिखने लगे हैं. विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पोस्टर लगाने के बाद आरटीआई कार्यकर्ताओं के लगातार दफ्तर पहुंचने में कुछ कमी आई है. यदि कोई आ भी रहा है तो वह जानकारी लेकर चले जा रहा है. जिससे उन्हें कुछ राहत मिली है.

 

CAPTCHA