Asli Awaz

Arunachal Assembly Election 2024 Results: अरुणाचल में फिर लहराया भगवा, बीजेपी ने 60 में 46 सीटों पर किया कब्जा

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यहां बीजेपी ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. बीजेपी को 60 में से 46 सीटें मिली हैं. बीजेपी के अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) को 5, एनसीपी को 3, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को 2 को सीटें मिली हैं.

इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 1 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं. अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए थे. सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी थी. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.

CAPTCHA