Asli Awaz

सागर: शादी के कार्ड में छपा ‘भौं-भौं पार्टी’ का नाम, दूल्हे ने कार्ड में छपवाए अपने पेट डॉग्स के नाम

किसी भी शादी में निमंत्रण पत्रिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. निमंत्रण पत्रिका तैयार करवाते समय घर के परिजनों को छोटी- छोटी बारीकी का ध्यान रखना पड़ता है. शादी की तारीखें तो छोड़िए, सबसे ज्यादा अहम होता है कि शादी के कार्ड में किसी रिश्तेदार का नाम ना छूट जाए. इन सब जिम्मेदारियों के साथ शादी का कार्ड प्रिंट होता है. हर दूल्हा दुल्हन चाहता है कि शादी का कार्ड ऐसा तैयार हो कि जीवन भर उसे यादगार के रूप में रख सके. सागर के एक युवक ने अपनी शादी के कार्ड में ऐसा कारनामा किया कि उसे तो ठीक उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को हमेशा वह कार्ड याद रहेगा.

कई लोग बेजुबान जानवरों को अपनों जैसा प्यार देते हैं. ऐसा ही एक मामला सागर में देखने आया है, जहां पिछले दिनों एक युवक ने अपनी शादी में अपने चार डाॅगी का नाम बाकायदा कार्ड में छपवाया और पारिवारिक सदस्यों की तरह उन्हें शादी की हर रस्म में शामिल किया. दूल्हे के साथ बारात में ये डॉगी यूपी के महरौनी पहुंचे. जहां लड़की के परिवार और रिश्तेदार दूल्हे का डाॅगी प्रेम देखकर अचंभित रह गए. जिस तरह बच्चों के नाम नन्हीं किलकारी या नटखट पार्टी के जैसे नामों के साथ छपवाए जाते हैं, वैसे ही उन्होंने अपने डाॅगी के नाम भौं-भौं पार्टी के नाम से छपवाए हैं. शादी के कार्ड में भौं भौं पार्टी में रॉकी, जोजो ,कालू और लालू के नाम शामिल हैं.

सागर के रानीपुरा में रहने वाले यशवंत रैकवार की शादी 21 अप्रैल को यूपी के महरौनी में चंचल रैकवार से हुई है. ऐसा नहीं है कि यशवंत ने सिर्फ कार्ड में नाम छपवाकर अपनी शादी को चर्चा में ला दिया बल्कि उनकी शादी की हर रस्म में ये डाॅगी पार्टी रिश्तेदार और परिजनों की तरह शामिल हुए. चाहे संगीत की रस्म हो या फिर हल्दी की रस्म हो सभी जगह डाॅगी पार्टी नजर आई. फिर बारात के लिए दूल्हे की निकासी से लेकर वरमाला और मंडप में भी डाॅगी पार्टी नजर आई. डाॅगी पार्टी ने दूल्हे राजा के साथ डांस भी किया, तो दूल्हा दुल्हन के साथ तस्वीरों में भी नजर आए. इतना ही नहीं, इन खास मेहमानों का स्वागत बारातियों की तरह किया गया और बारात की विदा के समय डाॅगी को हल्दी का टीका भी लगाया गया. यशवंत का शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.

CAPTCHA