Asli Awaz

‘लापता’ आप विधायक अमानतुल्लाह और बेटे की तलाश तेज, नोएडा पुलिस ने घर पर चस्पा किया नोटिस

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस भेजा है. पुलिस खुद उनके घर नोटिस लेकर पहुंची. बता दें, बीते दिनों सोशल मीडिया पर विधायक और उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें पेट्रोल पंप पर गुंडई करते हुए देखा गया था. इसी मामले में नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

बीते दिनों नोएडा सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर AAP विधायक के बेटे का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज किया था. शनिवार (11 मई) को पुलिस विधायक के घर पहुंची और घर के बाहर नोटिस चिपका दिया. नोएडा पुलिस की टीम ने दिल्ली स्थित उनके आवास के अलावा, अमानतुल्लाह के दफ्तर सहित 2 अन्य अलग अलग ठिकानों पर नोटिस भेजा है.

आरोप है कि कार में बैठे AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने नोएडा के पेट्रोल पंप मैनेजर के कमरे में जाकर उसे धमकाया. वहीं, विधायक के बेटे और अन्य साथियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हाथापाई की. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लिया गया और पंप संचालक से शिकायत लेकर केस दर्ज की गई है. वहीं, पंप संचालक ने घटना का विवरण देते हुए कहा कि, विधायक के बेटे को लाइन में आकर जब पेट्रोल लेने को कहा गया तो उसने और उसके साथियों ने मारपीट की. इसके अलावा उसके समर्थकों ने अपनी गाड़ी से धारदार औजार निकाल कर पंप कर्मचारियों पर हमला किया.

CAPTCHA