Asli Awaz

झारखंड में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ सेल्फी पॉइंट,विपक्ष बोला-देश के लिए घातक

देश में इन दोनों “बटेंगे तो कटेंगे ” का नारा काफी चर्चा का विषय बन गया है, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद अब झारखंड में इस नारे ने एंट्री ले ली है. दरअसल, पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए “बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” इस नारे से पूरे देश में तो सियासी संग्राम मचा ही था ,इसी बीच अब झारखंड विधानसभा चुनाव में इस नारे की एंट्री होने से झारखंड में भी सियासत भूचाल आ गया है .

बीजेपी के दिग्गज नेता, राज्य के पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, रांची के वर्तमान में विधायक और लगातार सातवीं बार बीजेपी के रांची विधानसभा सीट से प्रत्याशी सीपी सिंह ने अपने आवास में एक सेल्फी पॉइंट वाली होर्डिंग लगाई गई है, जिस पर लिखा है “बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे.

“देश को बचाने के लिए यह नारा है”

बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह के अपने आवास पर लगाए गए बटेंगे तो कटेंगे की होर्डिंग से झारखंड में जमकर सियासत हो रही है. हालांकि टीवी9 के संवाददाता अशोक कुमार ने जब सीपी सिंह से इसको लेकर पूछा कि आखिर वो इससे क्या मैसेज देना चाह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए यह नारा है, हम लोग आपस में बट गए इसीलिए देश के दो टुकड़े हो गए थे. उन्होंने आगे कहा, 1947 में देश का विभाजन हो गया और भारत से कटकर पाकिस्तान अलग राष्ट्र बन गया . बटे थे इसीलिए तो कट गए , सब एक रहते तो पाकिस्तान नहीं बनता .

“बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

अब साल 2024 में जब देश आजाद है फिर यह नारा क्यों?

इस पर सीपी ने कहा, अब भी देश में वही स्थिति है, वही झारखंड की एक घटना का जिक्र करते उन्होंने कहा कि एक मुखिया कैन नॉमिनेशन में कुछ लोग जा रहे थे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. संसद के अंदर ओवैसी , जब शपथ लेते हैं तो फिलिस्तीन जिंदाबाद की बात करते हैं. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा की रहते हो भारत में , इस देश का अन्न ,पानी और हवा लेते हो और पाकिस्तान जिंदाबाद की बात करोगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो .

विकास के मुद्दे को छोड़कर बटेंगे तो कटेंगे जैसा नारा देने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रांची विधानसभा क्षेत्र की एक-एक गली मोहल्ले की जनता जानती है, रांची की सड़क, रोड और नाली सब सीपी सिंह ने ही बनवाया है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अब तो जनता इस नारे को रांची की सड़कों पर भी लिखवा रही है, जनता खुद ही इस नारे को प्रचारित कर रही है.

सीपी सिंह ने आगे कहा, इसमें कोई गलत बात नहीं है हम लोग सनातन को मानने वाले लोग हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वे लोग तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं, उन्हें हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए. मैं तो चाहता हूं कि सब लोग एक रहो और नेक बनो.

“इस नारे का कोई असर नहीं होगा”

बीजेपी विधायक सीपी सिंह के “बटेंगे तो कटेंगे ” के नारे वाली होर्डिंग लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद सह रांची विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉ महुआ माजी ने कहा, बीजेपी का सबसे बड़ा एजेंडा है धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाओ , पोलराइजेशन करो और वोट लो, लेकिन जनता उनके मनसूबे को समझ गई है.

डॉ महुआ माजी, अयोध्या में क्या हाल हुआ बीजेपी का यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. विकास की बात करने के बजाय, इसी तरीके का समाज को तोड़ने का यह लोग काम करते हैं. उन्होंने आगे कहा, जब संविधान में ही सब को मिलजुल कर रहने का अधिकार मिला है, तब बीजेपी कौन होती है समाज को तोड़ने और लड़वाने वाली. इस तरीके के नारे का झारखंड में कोई असर नहीं होगा.

“यह नारा बेहद ही खतरनाक”

झारखंड की सत्ता में सहयोगी राजद के विधानसभा चुनाव के प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि देश के लिए यह नारा बेहद ही खतरनाक है. देश को जोड़ने की बात करनी चाहिए ना कि तोड़ने की और इसकी इजाजत हमारा संविधान भी नहीं देता है. हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सब आपस में है भाई-भाई .

कांग्रेस ने क्या कहा?

झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा, हम लोग राज्य और जनता के विकास, उनकी समस्याओं पर बात करते हैं. सांप्रदायिक तनाव पैदा हो ऐसी किसी बातों पर , ना हम लोग चर्चा करते हैं न बयानबाजी करते हैं. हमारा एक ही नारा है सब का साथ सब का विकास. हम लोगों युवाओं को, किसानों को लेकर, महिलाओं की समस्याओं को लेकर बात करते हैं,लेकिन बीजेपी जो मुद्दा विहीन पार्टी है, यह हमेशा सांप्रदायिक तनाव की बातें करती है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने आ रहे हैं. 5 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड आ रहे हैं और तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें जमशेदपुर, बड़कागांव और डोमचांच शामिल है.

योगी आदित्यनाथ के झारखंड में चुनावी सभा से पहले बीजेपी विधायक के बटेंगे तो कटेंगे के नारों वाली होर्डिंग अपने आवास पर लगाने से, झारखंड में पूरी तरीके से सियासी पारा हाई हो गया है. हालांकि, इस नारे का कितना असर होगा यह तो 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल इस नारे वाली होर्डिंग के लगाए जाने को लेकर झारखंड में जमकर बयान बाजी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA