Asli Awaz

एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक भेजो, बहराइच मुठभेड़ पर ओवैसी ने CM योगी को घेरा

बहराइच एनकाउंटर को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ठोक दो निति संविधान के खिलाफ है. ऐसे तो कोई भी किसी को भी गोली मार देगा. उन्होंने एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक में भेजने की बात कही है. साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी को संविधान के हिसाब से चलाएं.

ओवैसी ने आगे कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से ‘एनकाउंटर’ का सच जानना मुश्किल नहीं है. योगीजी की ‘ठोक देंगे’ नीति के बारे में सब जानते हैं. अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती.

 

ओवैसी ने और क्या क्या कहा?

ओवैसी ने कहा कि पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जो ‘ठोक दो’ पॉलिसी चल रही है, ये उसी का एक उदाहरण है. हम बार बार कह रहे हैं बीजेपी से, पीएम मोदी से और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कि आपके ‘ठोक दो’ की पॉलिसी संविधान के खिलाफ है. आप यूपी को संविधान से चलाइए न कि बंदूक से क्योंकि अगर आप एक गलत चीज का आगाज कर देंगे तो वो गलती चीजें चलती रहेंगी और कोई भी किसी को उठाकर गोली मार देगा.

ओवैसी ने आगे कहा कि अगर उन दो लड़कों की बहन वीडियो जारी नहीं करती कि मेरे दोनों भाइयों को और परिवार के एक शख्स को सुबह 4 बजे पुलिस उठाकर लेकर गई. पुलिस को अरेस्ट बताना चाहिए था लेकिन पुलिस ये नहीं बताई. जहां पर हादसा हुआ, वहां से 70 किलोमीटर दूर जाकर हथियार छुपाता है और जहां पर एनकाउंटर हुआ वो वहां से कितना दूर है….ये सब सरासर गलत है.

उन्होंने कहा कि आज तक आपने ऐसा देखा है कि जिस पर गोलियां चलाई जा रही है, उससे सवाल पूछा जा रहा है कि तुमने ऐसा क्यों किया और जिसके पैर में गोली लगी है, वो कह रहा है कि हां सर हमसे गलती हो गई दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स पर कोई पिक्चर चल रहा है. हम तो खेल मंत्री से कहेंगे कि जो ऐसे एनकाउंटर कर रहे हैं, उन्हें ओलंपिक में भेजिए.

कम से कम भारत को गोल्ड मेडल दिला लेंगे. ये सब मजाक बनाकर रख दिए हैं, बहराइच में जो हिंसा हुई, दुकानें जलाई गईं, शो रूम जलाया गया…आपने अब तक कितनों को गिरफ्तार किया है. राम गोपाल की हत्या हुई है, इससे कोईइनकार नहीं कर सकता लेकिन क्या आप किसी को गोली मार देंगे. बहराइच हिंसा के आरोपियों सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA