Dajisaheb Rohidas Patil Dies: महाराष्ट्र से बड़ी खबर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दाजीसाहेब रोहिदास पाटील का निधन हो गया है. उनका निधन शुक्रवार यानी आज 11 बजे सुबह हुआ. बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से बीमार थे. जानकारी के अनुसार दाजीसाहेब रोहिदास पाटील पिछले कुछ महीनों पहले उन्हें कोल्हापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनके फेफड़ों से जुड़े बीमारी का इलाज हुआ. इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया गया था, लेकिन हाल ही में उनकी स्थिति फिर से बिगड़ गई. अंततः आज उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
धुले में कल होगा अंतिम संस्कार:
दाजीसाहेब रोहिदास पाटील के निधन के बाद उनका कल यानी शनिवार, 28 सितंबर 2024 को धुलेमें अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले, सुबह 7 से 10 बजे तक नेहरू हाउसिंग सोसायटी, देवपूर, धुले स्थित सुंदर सावित्री सभागृह में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
पूर्व मंत्री दाजीसाहेब रोहिदास पाटील का निधन: