Asli Awaz

शाहजहां शेख पर ED टीम की हत्या की साजिश का आरोप, CBI ने शाहजहां शेख समेत 7 लोगों को बनाया आरोपी

CBI ने 5 जनवरी को संदेशखली में ED की टीम पर भीड़ के हमले के मामले में निलंबित TMC नेता शाहजहां शेख, उनके भाई और पांच अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को बशीरहाट विशेष अदालत के समक्ष अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की जांच के दौरान जब अधिकारियों ने शाहजहां के घर पर छापा मारा था तो 1,000 लोगों की भीड़ ने ED टीम पर हमला कर दिया था. अधिकारी गिरफ्तार राज्य की पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के साथ कथित संबंधों के लिए शेख को गिरफ्तार करने गए थे.

CBI अधिकारियों ने अदालत में कहा कि शाहजहां, उनके भाई आलमगीर और सहयोगियों जियाउद्दीन मोल्ला, मफुजर मोल्ला और दीदारबख्श मोल्ला सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था. केंद्रीय एजेंसी ने शाहजहां और अन्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा दंगा, गैरकानूनी सभा की धाराएं और कई अन्य आरोप लगाए हैं. बता दें कि CBI ने 5 जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया और 6 मार्च को CBI ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.

CAPTCHA