Asli Awaz

शाहनवाज बोले- मुसलमान अब नहीं उठाएगा लालू यादव का झोला

 नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव में है. चुनाव जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, नेताओं की बयान बाजी लगातार तेज हो रही है. वर्ष 2024 के आम चुनाव में भी हिंदू मुसलमान का मुद्दा लगातार छाया रहा। विपक्षी पार्टियों लगातार भारतीय जनता पार्टी पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का इल्जाम लगाती रही. तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दिए गए कई इंटरव्यू में इस मुद्दे पर स्पष्ट तौर पर अपना पक्ष रखा.

प्रधानमंत्री मोदी अपने कई जनसभाओं में विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाते दिखे कि इंडिया ब्लॉक के नेता पिछड़े एवं दलितों का आरक्षण छीन कर मुसलमान को देना चाहती है. लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे यह सवाल पूछा कि उन पर और उनकी पार्टी पर आरोप है कि वह मुसलमान विरोधी हैं, तो प्रधानमंत्री ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मैं देश के मुसलमान से कहना चाहूंगा कि असल में मुस्लिम विरोधी कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी दल हैं. जिन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति करके समाज को पीछे धकेला है. मैं यह हमारी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है.

मुसलमान के मुद्दे पर बयान भाजपा नेता ने एक बार फिर बिहार और देश की सियासत को गर्म कर दिया है. दरअसल शाहनवाज हुसैन ने अपने एक चुनावी सभा के दौरान बयान दिया है कि मुसलमान अब लालू यादव का झोला नहीं ढोएगा. शाहनवाज हुसैन शिवहर लोकसभा में एनडीए के तरफ से जदयू की प्रत्याशी लवली आनंद के लिए प्रचार कर रहे थे. अपने जनसभा के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुसलमान के नाम पर राजनीति बहुत हुई लेकिन अब बिहार का मुसलमान जागरूक हो चुका है और लालू यादव का झोला नहीं ढोएगा.

CAPTCHA