Asli Awaz

शरद पवार ने Z+ सुरक्षा के कई उपायों को ठुकराया, गाड़ी बदलने पर सहमत नहीं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुझाए गए कुछ उपायों को मानन से इनकार कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने हाल ही में शरद पवार की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया था. अब माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की उपाय को मानने से इनकर कर दिया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के बाद पवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जेड-प्लस सुरक्षा दी गई थी. माना जा रहा है कि पवार ने यह कहा है कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है?

सुरक्षाकर्मियों को अंदर बैठाने पर सहमत नहीं

पता चला है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली में अपने घर के अंदर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने, राजधानी में आने-जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहन को बदलने और उनके वाहन के अंदर दो सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के प्रस्तावों को ठकुरा दिया है. सुरक्षा उपायों के तहत पवार के दिल्ली स्थित आवास की चारदीवारी की ऊंचाई भी बढ़ाई जानी थी.

शुक्रवार को हुई अहम बैठक

शरद पवार ने शुक्रवार को एक बैठक में सुरक्षा एजेंसियों (CRPF और दिल्ली पुलिस) के प्रतिनिधियों को अपने सुझाव दिए. बैठक में दिल्ली फायर सर्विस सेवा, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे.

सूत्रों ने बताया कि मूल्यांकन में पवार की सुरक्षा को मबजूत किए जाने की सिफारिश के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ से उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान करने को कहा. इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों को नियुक्त किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA