Asli Awaz

फोन पर करती थी अश्लील बातें, बंद कमरे में बुलाकर की मारपीट

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस ने दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं ने पहले युवक को अपने प्यार के झांसे में फंसाया फिर फोन कॉल के जरिए अश्लील बातें कर युवक को अपने जाल में फंसा कर मिलने बुलाया। जहां युवक के साथ मारपीट कर पैसे छीने, साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी।

मामला जिले के नौगांव नगर का है। जहां रहने वाली एक युवती ने पीड़ित युवक से पहले फोन पर अश्लील बातें की। फिर एक दिन मिलने के लिए बुलाया। जब युवक मिलने पहुंचा तो उसे कमरे में बंद कर लिया और अपने साथी और एक अन्य महिला के साथ मिलकर मारपीट की। इसके बाद 2 लाख की मांग की। वहीं युवक के पास पैसे नहीं होने पर 8 हजार और अपना मोबाइल देकर वो वहां से जैसे तैसे निकाला। इसके बाद वह नौगांव थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

नौगांव थाने में पुलिस ने धारा 386, 342, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले को लेकर पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर पैसे की उगाही और युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाली 2 महिलाओं समेत एक युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पूर्व में भी कई संगीन वारदातों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हैं।

CAPTCHA