महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर रविवार को सियासी गरमा गई. महाविकास अघाड़ी में शामिल विपक्षी दल सड़क पर उतरकर ‘जूता मारो आंदोलन’ किए. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और नाना पटोले ने एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोला. खेड़ा ने कहा कि मजराष्ट्र के लोगों के मन मे दर्द है, पीड़ा और गुस्सा है. यह सिर्फ महाराष्ट्र के लोगों के मन मे नही है, मैं दिल्ली से आया हूं, पूरे देश में है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने माफी मांगी है. आप सब के दबाव की वजह से है, लेकिन कैसी माफी मांगी उनके चेहरे पर गुस्सा था मानो कोई पत्थर फेंक रहे हैं. नाना साहब ने 7 साल में मूर्ति बनाई थी, उन्हें पंडित नेहरू ने पद्मश्री दिया ऐसी मूर्ति उन्होंने बनाई. सरकार ने नौसिखिये को काम दिया तीन महीने में मूर्ति बन गई.
‘चुनाव की वजह से प्रतिमा बनाने में जल्दबाजी हुई’
खेड़ा ने पूछा कि आखिर सरकार को प्रतिमा बनाने में इतनी जल्दी इसलिए थी क्योंकि चुनाव था. राम मंदिर लीक, संसद में बाल्टी लगानी पड़ी, पेपर लीक, पुल उद्घाटन के पहले ही टूट जाता है. हमसे 70 साल का हिसाब मांगते हैं, इनकी चीजें 70 दिन 70 हफ्ते तक नहीं चल सकी है. बीजेपी के लोग शिवद्रोही हैं. महाराष्ट्र के पीछे के पीछे छुपा घोंपा गया है. हमारे लिए यह राजनीति का विषय नहीं है. मामला शिवाजी से जुड़ा हुआ है. उनके आदर्शों को तोड़ा गया है, उनकी मूर्ति में भ्रष्टाचार हुआ है.
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से आया हूं, जहां बेसमेंट में पानी घुस गया, बच्चे मर गए. कही पानी की वजह से बच्चे मर गए और अब हवा की वजह से प्रतिमा गिर गई. क्या हवा 2014 के बाद से ही चली है. उल्टा ये लोग नेवी को बदनाम कर रहे हैं. मंडी से सांसद बनी हैं वो कहती है कि 2014 के बाद ही देश आजाद हुआ है. हो सकता है कि हवा भी 2014 के बाद से चलना शुरू हुई है.
कांग्रेस ने शिवाजी महाराज का अपमान बताया
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान इस तरह से होगा, महाराष्ट्र ने कभी कल्पना नहीं की थी. आंदोलन के लिए परमिशन के सवाल पर पटोले ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि हम लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है या नहीं, लेकिन वो करेंगे. क्योंकि उनका रवैया तानाशाही का है. उन्हें लगता है कि हमारा विरोध कोई न करें.
कांग्रेस बोली- बीजेपी फेक नैरेटिव चला रही
उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि कांग्रेस ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है. इस तरह फेक नैरेटिव फडणवीस और बीजेपी चला रही है. सच यह है कि पंडित नेहरू का इतिहास गलत तरह से पेश करना बीजेपी के डीएनए में है. राज्य को कर्ज में डूबा दिया है. महाराष्ट्र में जो लूट मची है, उसे हमे वो रोकना है. नेहरू जी को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे रोके.