राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बालक बुद्धि और फेल होने वाले बच्चे जैसा शब्द का प्रयोग किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हार की समीक्षा करने की बजाय फर्जी जीत में डूबी हुई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है, जब कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार 100 के आंकड़ों को पार नहीं कर पाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान 2 किस्से भी सुनाए.
कहानी के जरिए कांग्रेस पर मोदी का हमला
1. फेल होने वाले बच्चे की कहानी सुनाई
लोकसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस जनादेश को स्वीकर करने की बजाय खुद की तारीफ कर रही है. इसे देखकर मुझे एक किस्सा याद आता है.
किस्सा सुनाते हुए मोदी ने कहा- एक बार परीक्षा के बाद एक बालक 99 मार्क्स लेकर घमंड में घूम रहा था. वो बालक लोगों को बताता था देखो मुझे 99 मार्क्स आए हैं. लोगों को लगता था कि इस बालक ने 100 में से 99 मार्क्स लाए हैं. लोग इसके लिए बालक को शाबाशी भी दे रहा था, लेकिन हकीकत कुछ और था.
मोदी ने कहा कि जब बालक बहुत घूम लिया, तब उसके शिक्षक ने उसे कहा कि अरे बालक बुद्धी, तुम्हें 100 में से 99 नहीं, 543 में से 99 मार्क्स आए हैं. पीएम मोदी का यह निशाना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ था. हालिया चुनाव में कांग्रेस को 543 में से 99 सीटों पर जीत मिली है.
2. शोले फिल्म का डायलॉग भी सुनाया
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के 13 राज्यों में जीरो पर सिमट गई है, लेकिन पार्टी के नेता खुद के भीतर गंभीरता लाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देखकर मुझे शोले फिल्म के मौसी का डायलॉग याद आता है, जो इस प्रकार है-
– अरे मौसी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार ही न हारे हैं, लेकिन सीट भी तो बढ़ा है. – अरे मौसी 13 राज्य में ही न जीरो हैं, लेकिन मेरे यहां हीरो तो है. – अरे मौसी 99 सीटें ही न आई है, लेकिन मोरल विक्ट्री तो हुई है न?
दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार में एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने चुनाव परिणाम को मोदी सरकार के लिए नैतिक हार बताया था और प्रधानमंत्री से इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कहा था.
कांग्रेस फर्जी जीत में डूबी है, हार स्वीकार नहीं पा रही
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है. हालांकि, कांग्रेस इसे स्वीकर नहीं कर पा रही है और वो फर्जी जीत में डूबी हुई है.
मोदी ने कहा- कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है और सहयोगियों के बूते ही चुनाव जीत पाती है. जहां बीजेपी से उसका मुकाबला होता है, वहां बुरी तरह हारती है. प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक जिन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकबला था, वहां पर कांग्रेस का स्ट्राइक सिर्फ 26 प्रतिशत है.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 64 सीटें हैं, जहां पर उन्हें सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली.
राहुल ने भगवान कहकर कसा था तंज
सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भगवान कहकर तंज कसा था. उन्होंने कहा- मोदी जी का डायरेक्ट भगवान से लिंक है और उन्हीं के कहने पर नोटबंदी और जीएसटी लागू करने का फैसला किया.
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री सबके भीतर भय भरने का काम करते हैं. इनके पार्टी के लोग भी डरे हुए हैं, जबकि कांग्रेस में लोग बेहिचक मेरे खिलाफ भी बोलते हैं.
राहुल के मुताबिक अयोध्या के लोगों में भी प्रधानंमत्री ने भय भरने का काम किया था, लेकिन अयोध्या के लोगों ने इनका मुंहतोड़ जवाब दे दिया.