Asli Awaz

SIM Port में अब लगेगा पहले से कम वक्त, 1 जुलाई से बदल रहा ये नियम

SIM Card Rules: सिम कार्ड से जुड़े नियम समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी TRAI का मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (नौवां संशोधन) से जुड़ा नया नियम ठीक दो दिन बाद यानी 1 जुलाई 2024 से करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा.

नए नियम लागू होने के बाद अब लोगों को SIM Card Port कराने के लिए सात दिनों का इंतजार करना होगा. याद दिला दें कि अब तक मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने में 10 दिनों का समय लगता था.

इसका मतलब यह हुआ कि अब नए नियम लागू होने के बाद लोगों का ये इंतजार तीन दिनों तक कम हो जाएगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का इन नियमों को लेकर कहना है कि नए नियमों के लागू होने से धोखाधड़ी जैसी घटनाओं पर लगाम कसने में मदद मिलेगी.

SIM Card Rules: बदले नियम

अगर फोन चोरी हो जाता तो एफआईआर की कॉपी देकर तुरंत ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब 1 जुलाई से अगर किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा होता है तो उन्हें नए सिम के लिए भी थोड़ा इंतजार करना होगा. इस मामले में अब सात दिनों का लॉक-इन पीरियड होगा, यानी नई सिम के लिए 7 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

इसके अलावा जिन लोगों ने हाल ही में सिम कार्ड स्वैप किया है उन्हें भी मोबाइल नंबर पोर्ट के लिए सात दिनों का इंतजार करना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आज आपका मोबाइल फोन चोरी हुआ है तो आपको नई सिम अगले 7 दिनों बाद मिलेगी. ऐसा करने के पीछे का मकसद SIM Swapping Fraud से बचाव करना है.

कई ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें देखा गया कि सिम कार्ड चोरी होने के बाद किसी अन्य सिम कार्ड पर वही नंबर एक्टिवेट करा दिया गया. इसके बाद धोखाधड़ी जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए ही नए नियमों को लागू किया जा रहा है.

CAPTCHA