Asli Awaz

बैठकर डिबेट कर लो, इस्तीफा क्यों नहीं देते… शाह-मोदी पर खरगे का हमला

झारखंड के चुनावी घमासान में कांग्रेस के बड़े नेता भी कूद गए हैं. हजारीबाग के मांडू में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ी रैली की. खरगे ने यहां बीजेपी, केंद्र की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को डिबेट करने की भी चुनौती दी. कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल के लिए वोट मांगते हुए खरगे ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी आजकल मेरे नाम से झूठ परोस रहे हैं. मेरी बातों को गलत करके बता रहे हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता लेकिन जनता इससे गुमराह हो जाती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अपने-अपने वादों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी मुझसे डिबेट कर लें. एक तरफ टेबल पर मोदी जी बैठ जाएं और दूसरी तरफ मैं बैठ जाऊंगा. सबको पता चल जाएगा कि झूठों का सरदार कौन है?

हम झूठ बोलते तो तरक्की नहीं होती

खरगे ने कहा कि हम आजादी वाले लोग हैं और झूठ नहीं बोलने में विश्वास रखते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर हम झूठ बोलते तो देश तरक्की नहीं कर पाता. हमने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग मोदी की बात को सुन लीजिए, लेकिन वोट उसे ही दीजिए जो आपके लिए काम करता हो. उन्होंने कांग्रेस गठबंधन को जिताने की लोगों से अपील की.

घुसपैठ हुआ है तो शाह इस्तीफा क्यों नहीं देते?

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अमित शाह के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें शाह ने कहा था कि झारखंड में घुसपैठियों का सर्वे कराएंगे और फिर उसे बाहर करेंगे. खरगे ने कहा कि 10 साल से बीजेपी की सरकार है. अमित शाह खुद गृह मंत्री हैं.

अगर झारखंड में घुसपैठ हुआ है तो अमित शाह क्या कर रहे थे? कुर्सी क्यों नहीं छोड़ रहे हैं? खरगे ने आगे कहा कि हमें सत्ता मिलेगी, तो बताएंगे कि कैसे घुसपैठियों को खदेड़ा जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जिन्हें सवालों का जवाब देना था. वही लोग आज हमसे सवाल पूछ रहे हैं. जनता सब देख रही है. इन लोगों का झारखंड से सफाया हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA