Asli Awaz

इतना गुस्सा! सब्जी की दुकान पर लगी महिला की ये तस्वीर हो रही वायरल, आखिर क्या है कहानी?

आज के समय में सभी के पास फोन है, कोई भी व्यक्ति किसी भी समय फोटो क्लिक कर सकता है। फिर वह सेल्फी हो या फिर किसी मौके की फोटो। अब जब किसी व्यक्ति को पब्लिक में कुछ अजीब दिखता है और वह उसे इंटरनेट की दुनिया पर साझा करता है तो अन्य लोग भी उसे पसंद कर आगे शेयर करते हैं। अब ऐसी ही एक महिला की तस्वीर ऑनलाइन काफी शेयर की जा रही है, तस्वीर तो काफी आम है लेकिन जैसे महिला आंखें चौड़ी और फैला कर देख रही है, ये लोगों का ध्यान अपनी ओर काफी खींच रहा है।

मार्केट में लगी महिला की तस्वीर

बता दें, ये तस्वीर बेंगलुरू की एक सब्जी की दुकान की बताई जा रही है। जिसे निहारिका नाम की यूजर ने शेयर किया है। तीन अलग अलग फोटो में देखा जा सकता है कि एक सब्जी की दुकान दिख रही है, जिसमें एक महिला की तस्वीर भी टंगी है। जिसकी आंखें पूरी तरह खुली हुई है। टमाटर के ठेले के ठीक ऊपर ये तस्वीर दिख रही है। इस दुकान की तीन अलग अलग फोटो निहारिका ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर की हैं और लिखा कि मुझे खुशी है कि आज मैं बाहर घूमने निकली और ये दिलचस्प चीज देखने को मिल गई। खबर लिखे जाने तक निहारिका की इस मजेदार पोस्ट को लगभग 95 हजार व्यूज मिल चुके है।

क्या है तस्वीर के पीछे की कहानी?

हालांकि ये तस्वीर दुकान पर क्यों लगाई गई,इसका क्या कारण है ये हम नहीं जानते हैं लेकिन यूजर्स अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि इस तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है? इसपर यूजर ने रिप्लाई करते हुए कहा कि इसमें कोई कहानी नहीं है, यह बुरी नजरों से बचने के लिए है। यह फोटो ट्रेंड बन गया और कई अन्य दुकानों पर भी लगा हुआ है। वहीं, अन्य ने कहा कि मुझे काम करने के लिए ये तस्वीर अपनी दीवार पर लगानी होगी।

CAPTCHA