Asli Awaz

बारात लेकर निकला दूल्हा, तभी कुछ ऐसा हुआ कि थाने बुलानी पड़ी दुल्हन, फिर वहीं लिए सात फेरे

मध्य प्रदेश के खरगोन में शादी के लिए बारात लेकर जा रहे दूल्हे और बारातियों पर 24 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हथियार के दम पर उन्होंने दूल्हा और बारातियों से लूटपाट की फिर वहां से रफूचक्कर हो गए. डर के मारे बारात फिर दुल्हन के घर न पहुंच कर थाने पहुंच गई. पुलिस वालों को पूरी बात बताई. फिर दुल्हन पक्ष को थाने बुलाया गया. यहीं पर दूल्हा दुल्हन की शादी करवाई गई.

हमले में दूल्हे के पिता समेत 15 बाराती भी घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर महेश्वर थाना इलाके की है. सजनी गांव में बारात लेकर पहुंचे बारातियों और दूल्हे पर अज्ञात लोगों ने दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही हमला बोल दिया. पुलिस ने बताया कि चोली गांव के नारायण ठाकुर के 27 वर्षीय बेटे बलराम की बारात सजनी गांव के श्रवण की 25 वर्षीय बेटी आशा से तय हुई थी. दोनों पक्षों की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी और सोमवार को बारात सजनी गांव के लिए रवाना हुई.

बारातियों पर किया हमला

बारात और दूल्हा दुल्हन आशा के घर के नजदीक पहुंचे थे कि करीब 10 से 12 दो पहिया वाहनों से मुंह पर कपड़ा बांधे 24 हथियारबंद लोग आए. उन्होंने बारातियों को रोका और उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा. सभी से लूटपाट की. जो गहने दुल्हन के लिए ले जाए जा रहे थे, उन्हें भी लूट लिया. फिर वहां से फरार हो गए. मौका-ए-वारदात पर चीख पुकार मच गई. गांव के लोग उनकी मदद के लिए दौड़कर पहुंचे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दूल्हा और कुछ बाराती थाने पहुंचे.

थाने में हुई शादी

उन्होंने पुलिस को पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि अब हम दुल्हन के घर नहीं जाएंगे. हमें डर सता रहा है. पुलिस ने इसका हल निकाला. दुल्हन पक्ष को थाने बुलाया. फिर यहीं दूल्हा दुल्हन की शादी करवाई गई. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

CAPTCHA