Asli Awaz

‘दामाद ने लड़कीबाजी में मेरी बेटी को मार डाला’:सूरजपुर में मृतिका की मां बोली- 6 लोगों ने मिलकर मारा, लाश रखकर घेरा थाना

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के गले पर चोट के निशान थे। अंगूठे और 3 उंगलियों के निशान थे, जिसे देखकर गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला झिलमिली थाना क्षेत्र के करौंदामुड़ा गांव का है।

मृतिका की मां शैमुन निशा ने कहा कि दामाद समेत 6 लोगों ने मिलकर हत्या की है। दामाद मुजीबुर रहमान (31) ने बेटी नशीबोन (22) को लड़कीबाजी के चक्कर में मेरी बेटी को मार डाला है। परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में जमकर हंगामा किया।

दूसरी पत्नी लाने की तैयारी में था पति

मिली जानकारी के मुताबिक देवनगर की रहने वाली नशीबोन (22 की शादी 4 साल पहले करौंदामुड़ा गांव में हुई थी, जहां पिछले कुछ महीनों से पति मुजीबुर रहमान और ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे थे। नव विवाहिता को छोड़कर पति दूसरी बीवी लाने की तैयारी में था। इसे लेकर हमेशा मारपीट करते थे।

बेटी की मौत को लेकर गुमराह करते रहे

शैमुन निशा ने कहा कि सुबह 3 बजे मेरे पास फोन आया, तो ससुराल वालों ने कहा कि आपके बेटी की तबीयत खराब है, आप लोग आ जाइये। इसके बाद फिर फोन आया कि तो बोले कि हम लोग बैकुंठपुर लेकर जा रहे हैं, मत आइये। जब हम लोग करौंदामुड़ा गांव पहुंचे तो बेटी की मौत हो चुकी थी। बेटी की मौत को लेकर गुमराह करते रहे।

दूसरी शादी करना चाहता था दामाद

महिला ने बताया कि बेटी के गले में चोट के निशान थे। अंगूठे और उंगलियों के निशान थे। गला घोंटकर मारा गया है। मेरी बेटे से दामाद कहता था कि मैं दूसरी शादी कर रहा हूं, तुझे हर महीने 2000 दूंगा, उससे खर्च चलाना, तुम्हारे लिए अलग घर बनावा दूंगा। अब मेरी बेटी को मार डाला गया।

CAPTCHA