लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अलग-अलग तबके के लोगों से मिलते, उनसे बात करते उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. हालांकि इस बार राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डॉगी नूरी की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी मां सोनिया गांधी भी नजर आ रही हैं.
दरअसल पिछले साल वर्ल्ड एनिमल डे पर राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को नूरी नाम का एक डॉगी गिफ्ट किया था. वहीं राहुल गांधी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने कंधे पर उस डॉगी को बांधी हुई हैं. राहुल गांधी ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि यह उनकी मां का फेवरेट डॉगी है.
सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की अपनी मां सोनिया गांधी के साथ नूरी की तस्वीर शेयर करते ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया है, क्या आप जानते हैं मां का फेवरेट कौन है?
मां सोनिया गांधी को दिया गिफ्ट
बता दें कि एक साल पहले राहुल गांधी गोवा से इस डॉगी को लेकर आए थे. राहुल ने इसे अपनी मां को गिफ्ट किया था. यह गोवा का जैक रसेल टेरियर डॉगी है, जिसे राहुल गांधी ने कुत्ते पालने वाले शरवानी पित्रे और उनके पति स्टेनली ब्रैगंका से लिया था और दिल्ली में अपने घर पर रखा था. तब से यह गांधी परिवार का प्रिय साथी बन गया. इसको लेकर राहुल गांधी ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी डाला था.
AIMIM नेता ने नाम पर किया था केस
जब राहुल गांधी ने यह कुत्ता अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट किया तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर दिया था. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था. एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान ने कुत्ते का नाम नूरी रखने पर आपत्ति जताई थी.