Asli Awaz

राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गज जननेता, छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष की कहानी

  • छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की राजनीति के एक दिग्गज नेता विद्याचरण शुक्ल की आज जयंती है। विद्याचरण शुक्ल का जन्म रायपुर में 02 अगस्त 1929 में हुआ था, मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला के पुत्र, श्यामा चरण शुक्ल के भाई थे, जिन्हें छत्तीसगढ़ में विद्या भैया और भोपाल से लेकर दिल्ली तक VC के नाम से जाना जाता था। इंदिरा गांधी के करीबी नेताओं में से एक नेता विद्याचरण शुक्ल रहे हैं वे राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री भी थे

विद्या चरण शुक्ल एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिनका राजनीतिक जीवन छह दशकों तक फैला हुआ था। 27 साल की उम्र में पहली बार लोकसभा सांसद बने. वे 9 बार लोक सभा में संसद सदस्य रहे, श्री शुक्ल ने विभिन्न सरकारों में संचार, संसदीय मामले, जल संसाधन और विदेश मामलों सहित केंद्र सरकार में प्रमुख विभागों को संभाला। वे भारतीय ओलंपिक संघ के 7वें अध्यक्ष भी बने. गंगरेल बांध का निर्माण, छत्तीसगढ़ में रेलवे का विस्तार, एयरपोर्ट, दूरदर्शन, नहर ये सभी विद्यचरण शुक्ल जी की देन है। 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा प्रदेशभर में चल रही थी.

ये यात्रा घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी गुजर रही थी. 25 मई 2013 के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों का एक बड़ा हमला हुआ. इसमें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौत हुई. गंभीर रूप से घायल विद्याचरण शुक्ल 17 दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते रहे लेकिन 11 जून 2013 को उनका निधन हो गया।प्रखर राजनेता, राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले शहीद विद्याचरण शुक्ल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA