Asli Awaz

मुरैना में सेठ जी का अजीब शौक, घर में जमा किया 3 ट्रॉली कचरा, तंग आकर बेटी ने उठाया ये कदम

मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में एक कपड़ा व्यापारी सेठ के अजीबोगरीब शौक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शौक भी ऐसा की हर बार समझाइए इसके बाद भी सेठ जी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. सेठ जी के इस अजीब शौक से मोहल्ले वाले तो परेशान हैं ही. साथ ही खुद सेठ जी के परिवार के लोग भी परेशान हो गए हैं. यही वजह है कि कपड़ा व्यापारी की बेटी ने ही खुद अपने पिता की शिकायत नगर निगम पार्षद से कर दी.

इसके बाद जिसने भी नगर निगम की कार्रवाई को देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. सदर बाजार निवासी व्यापारी योगेश गुप्ता को कचरा इकट्ठा करने का शौक है. व्यापारी योगेश गुप्ता कचरे को फेंकने की जगह अपने घर में इकट्ठा करने का न जाने कौन सा शौक पाले बैठे हैं कि उनके परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी परेशान हैं.

तंग आकर व्यापारी की बेटी ने वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद को फोन पर शिकायत की. इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचे और जब उन्होंने घर के अंदर झांक कर देखा तो वह हैरान रह गए. क्योंकि व्यापारी ने बड़े पैमाने पर कचरा घर के अंदर भर रखा था. नगर निगम कर्मचारियों ने जब घर से कचरा निकालना शुरू किया तो बाहर मुख्य बाजार की पूरी गली कचरे से पट गई. गली में कचरे का ढेर इतना बड़ा हो गया कि उसे ट्रॉली में भरने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी. जब यह कार्रवाई चल रही थी तो मोहल्ले के सभी लोग वहां आ गए. इतना कचरा देख वे भी दंग रह गए.

पहले भी निकला था 12 ट्रॉली भरा कचरा

बहरहाल आज तक व्यापारी ने किसी को नहीं बताया कि वह घर पर कचरा क्यों जमा करते हैं. व्यापारी के इस शौक से मुरैना के लोग हैरान हैं. इससे पहले भी व्यापारी के घर से 12 ट्रॉली भरा कचरा और नींबू के छिलके निकले थे. तब यह खबर प्रदेश भर में फैल गई थी. इस बार सेठ जी फिर से अपने अजीब गरीब शौक के सुर्खियों में आ गए हैं.

CAPTCHA