Asli Awaz

स्टंटबाजी पड़ गया महंगा, दिल्ली पुलिस ने स्पाइडर-मैन ग्रुप का काटा 21500 का चालान, अकाउंट सस्पेंड

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आए दिन लोग तरह-तरह के हथकंडे आजमाते हैं. दिल्ली के एक ‘कपल’ ने भी कुछ ऐसी ही अतरंगी और हैरतअंगेज हरकत की है. दोनों लड़का-लड़की मार्वेल मूवीज के फेमस कैरेक्टर ‘स्पाइडरमैन’ और ‘स्पाइडरवुमन’ बनकर दिल्ली की सड़कों पर बाइक दौड़ा रहे थे. लेकिन तभी उन्हें देख लिया दिल्ली पुलिस ने. उसने कपल को धर लिया और लगे हाथ चालान चिपका दिया.

अब इंस्टाग्राम पर कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों स्पाइडरमैन और स्पाइडरवुमन की कॉस्च्यूम में दिख रहे हैं. वीडियो का टाइटल है- ‘स्पाइडरमैन नजफगढ़ पार्ट-5’.

स्पाइडरमैन का कॉस्ट्यूम पहने इस शख्स का नाम है आदित्यय उम्र 20 साल. बैक सीट पर स्पाइडरवुमन की ड्रेस में हैं अंजलि. 19 साल की हैं.

वीडियो में दोनों दिल्ली की सड़कों पर बिना हेलमेट पहने बाइक पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं. रील में पहले स्पाइडरवुमन (अंजलि) पैदल चलकर आती है. दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. फिर अंजलि आदित्य की बाइक पर चढ़ जाती हैं. और दोनों दिल्ली की सड़कों पर घूमने लगते हैं. चलती बाइक पर कैमरे के लिए पोज़ देते हैं. एक-दूसरे से बात करते हैं.

दरअसल, वीडियो बनाते वक्त दोनों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. उनकी बाइक पर न तो साइड मिरर है, न ही नंबर प्लेट दिख रही है. ऊपर से चलती बाइक पर एक से बढ़कर एक डांस मूव कर रहे हैं.

ये रंगबाजी इन्हें भारी पड़ गई. दिल्ली पुलिस ने बिना समय गंवाए इन लोगों का हिसाब कर डाला. रील वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में बाइक पर स्टंट करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काट दिया.

CAPTCHA