रील्स के लिए दीवानगी में आए दिन हैरान करने वाले मामले सामने आते हैं. कभी रेल की पटरियों पर तो कभी गाड़ी से खतरनाक स्ंटट से जुड़े मामले रील्स बनाने वाले युवाओं से होते हैं. ऐसे में तेलंगाना के वारंगल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रील्स बनाने की सनक में युवक की जान चली गई. युवक फांसी का फंदा बनाकर रील्स बना रहा था, इसी दौरान यह फंदा कब जानलेवा हो जाएगा, इसकी जानकारी शायद युवक को भी नहीं थी.
युवक को घर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही युवक के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.
गले में फंदा डालकर बना रहा था रील्स
युवक वारंगल जिले के नरसम्पेताकु मंडल के कंडाकतला के एक होटल में काम करता था. मृतक अजय 23 साल का था. उसे अपने खाली समय में रील्स बनाने का शौक था. मंगलवार की रात काम के बाद अजय अपने घर वापस लौटा. वह मल्लमपल्ली रोड के पास रहता था. फांसी लगाते समय उसने सेलफोन से वीडियो बनाने के इरादे से सेलफोन को फ्रिज पर टिका दिया था और खुद बीम से लटक गया. बाद में, अपने सिर पर फंदा लगाकर वीडियो बनाने लगा. वीडियो बनाते समय गलती से फंदा उसकी गर्दन पर कस गया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई.
सुबह जब घरवालों ने अजय को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने जब अजय के फोन की जांच की तो पता चला कि उसे रील्स बनाने का शौक था और यही शौक उसकी जान का दुश्मन बन बैठा. वहीं घरवालों को शक है कि अजय की किसी ने हत्या की है. पुलिस इस नजरिए से भी मामले की तलाश कर रही है.