Asli Awaz

सनी लियोनी को केरल की एक यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने की नहीं मिली इजाजत, ये है वजह

सनी लियोनी सुर्खियों में आ गई हैं. इसकी वजह उनका डांस शो कैंसिल होना है. सनी 5 जुलाई को केरल की एक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस में डांस शो करने वाली थीं. इसकी जानकारी कॉलेज के रजिस्ट्रार को दी गई थी. लेकिन सनी को डांस शो की परमिशन नहीं मिली. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. मोहनन कुन्नुमल ने रजिस्ट्रार को ये निर्देश दिए कि कैंपस में सनी का शो आयोजित नहीं किया जाएगा.

दरअसल, पिछले साल नवबंर में केरल के एर्नाकुलम जिले में कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई थी. उस भगदड़ में यूनिवर्सिटी के चार स्टूडेंट की मौत हो गई थी. इसके साथ ही 60 से ज्यादा स्टूडेंट घायल भी हो गए थे. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है कि सनी के डांस शो को मनोरमा एंड मातृभूमि प्रोगाम की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

सनी लियोनी जल्द ही एक मलयालम फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसे फिल्ममेकर पमपल्ली बना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी थी कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग कर ली है. उन्होंने मुहूर्त सेरेमनी की झलक पेश की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था, मैं इस जबरदस्त मलयालम फिल्म का हिस्सा बनकर इतनी एक्साइटेज हूं कि मैंने अपने हाथ जला लिए.”

सनी लियोनी ने ‘जिस्म 2’, ‘रागिनी MMS 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्हें पिछली बार राहुल भट्ट के साथ फिल्म ‘कैनेडी’ में देखा गया था. अभी ये भारत में रिलीज नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा वो जल्द ही एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म का अनाउंसमेंट भी कर सकती हैं.

CAPTCHA