Asli Awaz

सूरत: कांग्रेस प्रत्याशी रहे निलेश कुंभानी हुए अंडरग्राउंड, घर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 4 दिन बाद घर लौटीं पत्नी

सूरत लोकसभा से उम्मीदवारी दाखिल करने वाले कांग्रेस के नीलेश कुंभानी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. हालांकि शपथ पत्र में गलती के कारण उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता नीलेश कुम्भानी अभी भी अंडरग्राउंड हैं. उनकी पत्नी चार दिन बाद आज अपने आवास पर लौट आई हैं. जिन्होंने बताया कि समय आने पर नीलेश कुंभानी लोगों के सामने आएंगे.

*नीलेश कुम्भानी की पत्नी चार दिन बाद घर लौट आई*

वहीं कल कुछ नेताओं ने नीलेश कुंभानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दर्ज करायी. तब पूर्व पार्षद दिनेश काछड़िया ने एक बयान में कहा था कि नीलेश कुभानी का स्वागत फूलों से किया जाएगा या पत्थरों से, वह समय बताएंगे.  जिसके चलते नीलेश कुंभानी के घर पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. बिल्डिंग के नीचे क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी तैनात हैं.

*चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है*

नीलेश कुंभानी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई कर सकता है.  नीलेश कुम्भानी के चुनाव लड़ने पर लग सकता है बैन! सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी की रिपोर्ट दिल्ली ईसीआई तक पहुंच गई है. समर्थकों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले पर सूरत कलेक्टर और इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट तैयार की है.  मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने यह रिपोर्ट दिल्ली भेज दी है. 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसे मामलों में 9 उम्मीदवारों पर पहले ही तीन साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

CAPTCHA