Asli Awaz

सूरत: 6-9 जून तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 जून से 9 जून को माहेश्वरी भवन, पर्वत पाटिया में होने जा रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी कार्यक्रमों, शैक्षणिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में देशभर से 500 से अधिक छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले 1 से 5 जून तक विद्यार्थी परिषदों के विभिन्न समूहों की बैठकें होंगी. जिसमें संगठन के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों की बैठकें भी होंगी. देशभर से विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि सूरत आएंगे तो 6 जून को सूरत शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 7 जून को उद्घाटन सत्र के साथ शुरू होगी. देशभर से आये छात्र प्रतिनिधि सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा एवं चिंतन करेंगे. बैठक में शैक्षणिक एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव पारित किये जायेंगे तथा परिषद कार्यक्रम की अगली योजनाएं भी तय की जायेंगी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुजरात प्रदेश मंत्री समर्थ भट्ट ने बताया कि सूरत में पहली बार होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केरल, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मिजोरम, जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह बैठक लघु भारत दर्शन होगा, जिसमें प्रतिनिधि सामाजिक और शैक्षणिक मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही युवाओं का नजरिया क्या है और उनकी मांग क्या है, इस पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद द्वारा विद्यार्थी परिषद के सभी निर्णय, अभियान, प्रस्ताव और संकल्प पर विस्तार से बात करना है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक उत्सव की तरह मनाने के प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए सूरत और गुजरात के कार्यकर्ता तैयारी कर रहे है. पिछले महीने से ही कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए है. पूरे शहर में वाल पेंटिंग, होर्डिंग, लाइट की व्यवस्था में लगे हुए हैं. आयोजन के खर्च की व्यवस्था लघु निधि एकत्रीकरण अभियान द्वारा जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. अभियान में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता सीरत शहर के विभिन्न मार्केट विस्तार में छोटी निधिया जुटाने में लगे हुए है.

CAPTCHA