Asli Awaz

सूरत: आधी रात को प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लड़की के घरवालों ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

वराछा इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे एक युवक की मौत हो गई. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जहां प्रेमिका के भाई और चाचा समेत 3 लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की, युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, भावनगर के मूल निवासी और अब सूरत के पुनागाम के गीतानगर के पास रहने वाले मेहुल राघवभाई सोलंकी अपने भाई के साथ रहते थे और ज्वैलरी का काम करते थे. मेहुल का घर के पास रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था. रात के दौरान जब मेहुल अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया उसी वक्त प्रेमिका का भाई शक्ति सिंह वजराज सिंह बरैया, उसके चाचा महिपत कनुभाई बरैया और चाचा का बेटा महिपत अभय सिंह गोहिल वहां पहुंचे गए. उस दौरान युवक अपनी प्रेमिका के साथ बंद कमरे में पकड़ा गया. लड़की के परिजनों ने मेहुल को कमरे में रस्सी और बेल्ट से पीटा, जिसमें मेहुल को गंभीर चोटें आईं और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मेहुल को मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना को लेकर वराछा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA